चाइनीज लाइटों व झालरों से पटा बाजार
पाकुड़ : दीपों का त्योहार जिलेभर में 11 नवंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसको लेकर लोग तैयारी में जुट गये हैं. दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने घरों की रंगाई-पुताई कार्य में जुटे हैं. दीपावली को लेकर दुकानदारों द्वारा दुकानों की भी साफ-सफाई की जा रही है.
वहीं त्योहार को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग अपने घरों को अच्छे तरीके से सजाने को लेकर तरह-तरह के लाइट, लाइटिंग झालर, लाइटिंग मोमबत्ती, लाइटिंग दीपक आदि की खरीदारी कर रहे हैं.