Advertisement
पंचायत चुनाव: पाकुड़ में 498 ने किया नामांकन
पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव में सदर प्रखंड के 36 पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने बुधवार को मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया है. जबकि सदर प्रखंड के 360 अभ्यर्थियों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया है. पंचायत समिति के पद पर 50 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी […]
पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव में सदर प्रखंड के 36 पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने बुधवार को मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया है. जबकि सदर प्रखंड के 360 अभ्यर्थियों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया है. पंचायत समिति के पद पर 50 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है.
नामांकन के तीसरे दिन जिला परिषद पद के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने अपना परचा निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा के समक्ष दाखिल किया है. मुखिया पद के लिए प्रत्याशियों ने कुल 66 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा एआरओ के समक्ष दाखिल किया है. जिला परिषद के लिए नामांकन परचा दाखिल करने वालों में सदर प्रखंड 10 से रेबिना बीबी, 08 से रेक्सोना बीबी, 11 से गुलाम मुस्तफा, 09 से नूरजहां बीबी, 11 से ऐनुल हक, 08 से मोजीजन बीबी, 07 से पॉल किस्कू, 11 से बाबुधन मुर्मू, 07 से अबुल कासिम ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है.
सदर ब्लॉक से मुखिया पद के लिए सोनाजोड़ी पंचायत से चुंडा मुर्मू, दानियल सोरेन, शिवचरण हांसदा, रमेश रंजन मरांडी, मणिरामपुर से मोसम्मत अख्तारा बानो, शहरकोल से रोजमेरी हेंब्रम, चांचकी पंचायत से मंसूर आलम,अब्बास शेख, मुश्ताक अली, जयकिष्टोपुर से बाहेदुर रहमान, अब्दुल शेख, संग्रामपुर से विदिन माल पहाड़िया, ईशहाकपुर से बलराम रविदास, मनिकापाड़ा से अजीजुर रहमान, दादपुर से रसिक मरांडी, नीरू हांसदा, लखीचंद मरांडी, नौरोत्तमपुर से सुनीराम सोरेन, सुबोध पहाड़िया, जोगो पहाड़िया, कुमारपुर से सिरू पहाड़िन, मदनमोहनपुर से होपनमय टुडू, फुलमुनी टुडू, जमशेदपुर से सरकार मरांडी ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है.
वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए झिकरहट्टी पूर्वी से असमाउल शेख, फिरोज अली,बदरूल शेख, अब्दुर रसीद शेख, नवादा से फकरूद्दीन अली अहमद, अहमद अली शेख,अंसारूल शेख, गंधाईपुर से आहेदा बीबी, झिकरहट्टी पश्चिमी से अब्दुल हलीम, अब्दुल कलाम, अमीरूल शेख, सीतापहाड़ी से मसीदा खातून, हसीना बीबी, जयकिष्टोपुर से तजकीरा बीबी, ईशहाकपुर से सोहबुल रहमान, नेसाबुद्दीन शेख, सोनाजोड़ी से रफीक अंसारी, रहमान अंसारी, उदयनारायणपुर से अब्दुल हमीद शेख, पृथ्वीनगर से अंगुरा खातून, नसीपुर से कटिमय टुडू, भवानीपुर से फैजूल शेख अब्दुल बहाव, प्रमोद रविदास, इलामी से मुजकेरा बीबी, फरसा से अनारूल शेख, अब्दुल वदुद, गयासुद्दीन शेख, नवीनगर से नूरजहां बीबी, मणिकापाड़ा से रेशमा तबस्सुम, तारानगर से बदरूदोजा शेख, संग्रामपुर से राजेशमाल पहाड़िया सहित कुल 50 ने प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement