पाकुड़ : समाहरणालय स्थित प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अमित खरे व आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑन लाइन मिड-डे मिल सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री के निर्देश पर किये गये मोबाइल एप्प मिड-डे-मील सहित अन्य योजनाओं में ऑन-लाइन सुविधा की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों को इस पर त्वरित काम करने का निर्देश दिया.
सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार जनहित में जारी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाना चाहती है. पदाधिकारी भी इस दिशा में आगे बढ़ कर काम करें. मौके पर डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, डीपीआरओ किशोर प्रसाद, डीइओ बालेश्वर सहनी मुख्य रूप से मौजूद थे.