अमड़ापाड़ा : राजकीय कृत उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2014 के लिए भरे गये पंजीयन फार्म में गड़बड़ी को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा भेजे गये पंजीयन में विद्यार्थियों के नाम, जन्मतिथि तथा अभिभावकों के नाम आदि कॉलम में कई त्रुटियां हैं.
मैट्रिक के विद्यार्थी सुभम कुमार, रविरंजन, रामनाथ पाल, सुमित कुमार, शिवाजी कुमार, रौशन कुमार आदि दर्जनों ने बताया कि इस वर्ष 218 छात्र छात्राओं द्वारा मैट्रिक की परीक्षा के लिए पंजीयन फार्म भरा गया. जिसमें से एक सौ विद्यार्थियों के पंजीयन में त्रुटियां हैं. विद्यार्थियों ने प्राचार्य से पंजीयन फार्म में व्याप्त गड़बड़ी को दुर करने की मांग प्राचार्य से की है.
प्राचार्य इग्नेश मरांडी ने बताया कि विद्यार्थियों की गलती के कारण उक्त समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि दुबारा पंजीयन फार्म झारखंड अधिविद्य परिषद को भेजी जायेगी.
अनियमितता की जांच की मांग
हिरणपुर : पशुपालन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रखंड के तोड़ाई स्थित पशु चिकित्सालय केंद्र नियमित नहीं खुल रहे हैं. नियमित संचालन नहीं होने से पशुपालकों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. केंद्र के नियमित नहीं खुलने को लेकर ग्रामीणों आदि ने डीसी से मामले में जांच की मांग की है.