Advertisement
चालू नहीं हो पाया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
पाकुड़: जिले के सोनाजोड़ी पंचायत में करोड़ों की लागत से निर्मित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण उद्घाटन के 4 वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सका है. श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा देने के लिए उक्त संस्थान का निर्माण कराया गया […]
पाकुड़: जिले के सोनाजोड़ी पंचायत में करोड़ों की लागत से निर्मित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण उद्घाटन के 4 वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सका है.
श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा देने के लिए उक्त संस्थान का निर्माण कराया गया था. जिसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने 26 सितंबर 2011 को किया था. लेकिन उद्घाटन के बाद से उक्त संस्थान अब तक चालू नहीं हो पाया. उक्त संस्थान के बंद रहने के कारण भवन के दरवाजे, खिड़की आदि तोड़ दिये गये हैं. भवन के चारों ओर जंगल झाड़ उग आये हैं.
पुरुष कक्षा में ही क्लास करती हैं महिलाएं
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चालू नहीं होने के कारण सात छात्रओं को मजबूर होकर पुरुष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में क्लास करना पड़ रहा है. छात्रओं ने बताया कि दो वर्षो तक संस्थान खुलने की आस लगाये हुए थे, लेकिन संस्थान नहीं खुला तो पुरुष औद्योगिक संस्थान में ही नामांकन कराना पड़ा.
टेक्नो इंडिया कोलकाता को सौंपा गया है जिम्मा
तत्कालीन सरकार ने उक्त संस्थान को चलाने के लिए करीब बीते छह महीने पूर्व कोलकाता टेक्नो इंडिया कंपनी को हेंड ओवर किया था. लेकिन उक्त कंपनी द्वारा भी उक्त संस्थान को चालू कराये जाने को लेकर कोई पहल नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement