28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के विरोध में ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

फरक्का : पिछले दिनों विद्युत तार की चपेट में आने से हुई ठेका मजदूर की मौत मामले को लेकर मजदूरों के आंदोलन के विरुद्ध फरक्का थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर जंगीपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहीं मजदूरों को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में रविवार को फरक्का थाना के […]

फरक्का : पिछले दिनों विद्युत तार की चपेट में आने से हुई ठेका मजदूर की मौत मामले को लेकर मजदूरों के आंदोलन के विरुद्ध फरक्का थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर जंगीपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहीं मजदूरों को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में रविवार को फरक्का थाना के सामने मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ठेका मजदूरों द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन व पुलिस के विरुद्ध आक्रोश भी व्यक्त की.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक विगत 26 मई को एनटीपीसी फरक्का में कार्यरत एक ठेका मजदूर की मौत काम करने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आ जाने से हो गई थी. जिसे लेकर ठेका मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन किया था.
एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा फरक्का थाना में विद्युत उत्पादन कार्य में लगे ठेका मजदूरों द्वारा सही रूप से सहयोग नहीं किये जाने तथा संस्था के विरुद्ध षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए ठेका मजदूर संघ के नेता अमल चक्रवर्ती, तहाजहांन अली, बदरूद्दीन शेख, अनवर कबीर, स्वप्न मंडल, विकास मंडल, मोश्ताक हुसैन सहित अन्य के विरुद्ध अलग-अलग दो मामला दर्ज कराया था. मामले में फरक्का थाना पुलिस ने अमल चक्रवर्ती, तहाजहान अली, बदरूद्दीन श्ेाख व अनवर कबीर को गिरफ्तार कर जंगीपुर न्यायालय में पेश किया था.
आंदोलन के मूड में मजदूर
ठेका मजदूर संगठन के बैनर तले आज एनटीपीसी प्रबंधन के मुख्य द्वार पर व्यापक आंदोलन किया जायेगा. कार्यकर्ताओं के मुताबिक एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा एनटीपीसी में कार्यरत ठेका मजदूरों के विरुद्ध अपनाये जा रहे तानाशाह रवैये को लेकर व्यापक आंदोलन करने की तैयारी की गई है. मांगों के समर्थन में एनटीपीसी में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों की हड़ताल पर रहने की भी बात सामने आई है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एनटीपीसी संस्था के संस्थापक पीके बांदारिया ने कहा कि जिस तरह ठेका मजदूरों द्वारा बार-बार असहयोग व षड्यंत्र के तहत कार्य को बाधित किया जा रहा है. उससे स्पष्ट है कि फरक्का एनटीपीसी का भविष्य निश्चित तौर पर अंधकार की ओर है. मामले में यदि मजदूरों का सहयोग नहीं मिला तो निश्चित तौर पर संस्था बंद होने के कगार पर चली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें