पाकुड़ : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय ने दीप जलाकर किया.
लोक अदालत में चार बेंचों का गठन किया गया. गठित बेंच संख्या दो में 9 एवं बेंच संख्या तीन में 65 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में बीएसएनएल के एक लाख 20 हजार 971 तथा सिविल मामले में 35 सौ रुपये की वसूली की गयी.
लोक अदालत के मौके पर एडीजे आरएन मिश्र, सीजीएम वीपी श्रीवास्तव, स्थायी लेक अदालत के अध्यक्ष ओपी सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एनके विश्वकर्मा के अलावे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसपी ठाकुर, अधिवक्ता स्लेहा नाज, समीर कुमार मिश्र, सुमित्र सिंह, आनंद किशोर ओझा, जज इंचार्ज डीसी अवस्थी आदि मौजूद थे.