Advertisement
कहीं झरिया न बन जाये पाकुड़
पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की लपटें पहुंची निचली सतह पर पाकुड़ : जिले के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग की लपटें अब खदान के निचले सतह पर पहुंच गयी है. जानकारों की मानें तो यदि जल्द इस पर काबू नहीं पाया गया तो पाकुड़ में झरिया वाली नौबत आन पड़ेगी. बीते तीन दिनों […]
पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की लपटें पहुंची निचली सतह पर
पाकुड़ : जिले के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग की लपटें अब खदान के निचले सतह पर पहुंच गयी है. जानकारों की मानें तो यदि जल्द इस पर काबू नहीं पाया गया तो पाकुड़ में झरिया वाली नौबत आन पड़ेगी. बीते तीन दिनों के अंतराल में अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के कोयला उत्खनन क्षेत्र कठालडीह में लगी आग का दायरा शुक्रवार को और बढ़ गया है.
धू-धू कर कोयला खदान से निकल रही आग की लपटें इतनी तेज हो गयी है कि लोगों को यह भय सता रहा है कि कही यह क्षेत्र भी दूसरा झरिया नहीं बन जाये. शुक्रवार को खदान के तीन स्थानों पर लगी आग को बुझाने के लिए न तो पंजाब पावर स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कदम उठाया गया है. गरमी के इस मौसम में एक तो कोयले की तपिश और दूसरी और बह रही तेज हवा खदान में लगी आग का दायरा बढ़ा रहा है. जानकारों के मुताबिक लगी आग को बुझाने के लिए यदि काम शुरू किया गया तो इसमें चार से पांच दिन का समय लग सकता है.
जांच में पहुंचे एसडीओ
आग के मामले की जांच करने शुक्रवार को एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज कोयला खदान पहुंचे. एसडीओ के साथ बीडीओ एवं थानेदार सहित बंगाल एम्टा एवं पैनम कोल परियोजना के भी अधिकारी भी थे. एसडीओ ने कोयला खदान के नीचले सतह पर लगी आग का मुआयना किया. एसडीओ द्वारा स्थानीय अधिकारियों सहित बंगाल एवं पैनम के अधिकारियों से भी आग के लगने के कारणों को लेकर पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement