अमड़ापाड़ा : प्रखंड के सिंगदेहरी गांव की 15 वर्षीय एक आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस घटना को लेकर थाने में कांड संख्या 17/15 भादवि की धारा 376, 4/8 पोस्को एक्ट के तहत बेंजामीन हांसदा को नामजद अभियुक्त बनाया है.
लिखित शिकायत में पीडि़ता ने उल्लेख किया है कि वह गांव के निकट स्थित मैदान गयी थी और पूर्व से घात लगाकर बैठा बेंजामीन ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. शिकायत के मुताबिक, पीडि़ता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने सबसे पहले ग्राम प्रधान को मामले की जानकारी दी. ग्राम प्रधान द्वारा पंचायती बुलायी गयी, परंतु आरोपित ने ग्राम प्रधान का फैसला मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद इस मामले को लेकर थाने तक पहुंचा.