पाकुड़: पंतजलि योग समिति की बैठक जिला मुख्यालय में भागीरथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 21 मार्च को चैत नवरात्र के प्रथम पूजा के दिन महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान योग और आयुर्वेद को आगे बढ़ाने में महिलाओं का योगदान, महिलाओं के स्वास्थ्य व आहार को लेकर जागरूकता अभियान चलाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
मौके पर संजय शुक्ला, एसएन राय, पशुराम बेलानी, रामरंजन कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, रीना सिंह, साधना ओझा, ज्ञानरंजन तिवारी, पराग मुर्मू आदि मौजूद थे.