पाकुड़ : सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमाडांगा में मंगलवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये के समान की चोरी कर ली. इस मामले को लेकर प्राचार्य गोपाल मिश्र ने थाने में लिखित शिकायत की है.
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि अज्ञात चोरों द्वारा वर्ग कक्ष व प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर कुर्सी, टेबुल, दरी, जाजिम, बाल्टी आदि की चोरी कर ली गयी.