Advertisement
डीसी ने किया लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
लिट्टीपाड़ा : डीसी केके दास ने शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीसी ने सभागार में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बिना सूचना के गायब रहने वाले रोजगार सेवक हरिमोहन सिंह, फिलिप टुडू, पंचायत सचिव इशहाद अंसारी, बैजनाथ सिंह, ज्योतिन बास्की, राजस्व कर्मचारी […]
लिट्टीपाड़ा : डीसी केके दास ने शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीसी ने सभागार में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बिना सूचना के गायब रहने वाले रोजगार सेवक हरिमोहन सिंह, फिलिप टुडू, पंचायत सचिव इशहाद अंसारी, बैजनाथ सिंह, ज्योतिन बास्की, राजस्व कर्मचारी फुलकांत साह से सपष्टीकरण पूछने का निर्देश बीडीओ को दिया.
इस दौरान डीसी श्री दास ने प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र नारायण साहा की प्रतिनियुक्त लिट्टीपाड़ा प्रखंड से रद्द करने का निर्देश दिया है. वहीं पंजीकृत जॉब कार्डधारियों का आधार एमआइएस की धीमी प्रगति को लेकर पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों एवं जनसेवकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. डीसी श्री दास ने आधार एमआइएस होने के बाद ही मानदेय एवं वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया है. इंदिरा आवास योजना की धीमी प्रगति को लेकर संबंधित जनसेवकों एवं पंचायत सचिवों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया.
बैठक में छह दिसंबर के बाद प्रखंड में एक भी दिन बीडीओ द्वारा समीक्षा बैठक नहीं करने पर डीसी श्री दास ने नाराजगी जाहिर की. डीसी ने मौजूद प्रखंडस्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों की ड्यूटी के प्रति लापरवाह नहीं बरतने व लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने में पूरी ईमानदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी नेसार अहमद, बीडीओ राजीव कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement