कहा : जिले को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को करना होगा काम प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण छात्रावास प्रांगण में गुरुवार को आत्मा द्वारा किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने किया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद पांच किसानों के बीच ट्रैक्टर, 10 किसानों के बीच पंपसेट तथा 50 किसानों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण कृषि विभाग द्वारा किया गया. साथ ही किसानों ने फसलों व सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगायी थी. इस दौरान जिप अध्यक्ष सुश्री सोरेन ने कहा कि जिले को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को बेहतर कार्य करना होगा. सरकार किसानों को हर संभव सहयोग देने को लेकर काम कर रही है. आवश्यकता है किसान कड़ी मेहनत कर सरकार द्वारा दिये गये उपकरणों का बेहतर इस्तेमाल करें. मेला सह प्रदर्शनी के मौके पर कृषि से संबंधित स्टॉल भी लगाये गये थे. किसानों द्वारा लगायी गयी स्टॉलों का न केवल निरीक्षण किया गया बल्कि कृषि से संबंधित जानकारी भी ली गयी. इस अवसर पर आत्मा निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी, उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी गोपाल ठाकुर, संजय कुमार चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आदि थे…फोटो संख्या 15- मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन.फोटो संख्या 16- प्रदर्शनी में लगायी गयी प्रदर्श.
किसान मेला सह प्रदर्शनी का जिप अध्यक्ष गेमीलिना ने किया उद्घाटन
कहा : जिले को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को करना होगा काम प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण छात्रावास प्रांगण में गुरुवार को आत्मा द्वारा किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने किया. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद पांच किसानों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement