27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही विकसित होगा समाज

शिशु मंदिर के स्थापना दिवस पर बोले विहिप सदस्य लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के पतरापाड़ा गांव के श्रीराम शिशु मंदिर का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. इसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग के प्रांतीय अधिकारी रंजीत अग्रवाल व पूर्व सांसद सोम मरांडी ने किया. इस अवसर पर स्कूली छात्र–छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत […]

शिशु मंदिर के स्थापना दिवस पर बोले विहिप सदस्य

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के पतरापाड़ा गांव के श्रीराम शिशु मंदिर का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. इसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग के प्रांतीय अधिकारी रंजीत अग्रवाल पूर्व सांसद सोम मरांडी ने किया. इस अवसर पर स्कूली छात्रछात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

विहिप के श्री अग्रवाल ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार भरने का काम किया जा रहा है. विहिप केवल आंदोलनात्मक वरन शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों के शिक्षित होने से ही समाज विकसित होगा.

श्री अग्रवाल ने मौजूद ग्रामीणों से विहिप द्वारा शिक्षा की क्षेत्र में किये जा रहे कार्य में सकारात्मक सहयोग की अपील की. मौके पर श्री अग्रवाल ने विद्यालय को सहयोग राशि दस हजार रुपये दिया. पूर्व सांसद श्री मरांडी ने कहा कि गांव में विद्यालय का संचालन कर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का जो काम विहिप द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है.

मौके पर विहिप के विभाग मंत्री अशोक, प्रशांत, विद्यालय के अध्यक्ष चरण मुमरू, मुकेश जायसवाल, चितरंजन भंडारी, अशोक वर्मा, विजय जायसवाल, जयदेव कुमार, लखी साहा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें