27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वापस ले भूमि अधिग्रहण अध्यादेश

पाकुड़ : जिले के छह प्रखंडों में झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से सोमवार को बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता व नेता भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने तथा झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने की मांग कर रहे थे. सदर प्रखंड बीडीओ कार्यालय के सामने झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम […]

पाकुड़ : जिले के छह प्रखंडों में झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से सोमवार को बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता व नेता भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने तथा झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने की मांग कर रहे थे.
सदर प्रखंड बीडीओ कार्यालय के सामने झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इसमें थानीय सांसद विजय हांसदा भी थे.
श्री हांसदा ने कहा कि आदिवासियों की जमीन व पहचान को खत्म करने पर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार तुली हुई है. जमीन का अधिग्रहण एक गंभीर चुनौती लोगों के समक्ष बन गयी है. स्थानीय नीति को लागू किये बिना राज्य सरकार द्वारा बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है जिससे स्थानीय लोगों को कम और बाहरी लोगों को ज्यादा फायदा मिल रहा है, जिसे हम किसी भी सूरत में कामयाब होने नहीं देंगे. धरना को सफल बनाने में महावीर भगत, मिकाईल फिरदौस, शेराजुल शेख, मो मुसा, भगवती गुप्ता आदि थे.
हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इसमें अब्दुल गनी मोमीन, रहीम अंसारी, प्रमुख बसंती किस्कू, अब्दुल करीम, मो मुसलेउद्दीन अंसारी, करीम अंसारी आदि थे. धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया.
लिट्टीपाड़ा में प्रखंड अध्यक्ष सुलेमान बास्की के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने, राज्य में स्थानीय नीति लागू करने, एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ न करने आदि मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया . धरना में स्थानीय विधायक डॉ अनिल मुमरू के नेतृत्व में मोरचा का शिष्टमंडल बीडीओ से मिला और मांग पत्र सौंपा. धरना को सफल बनाने में जिला सचिव समद अली, चरण मुमरू, दिनेश मुमरू, रंजन साहा, जावेद अंसारी, सुरेश तूरी आदि थे. अमड़ापाड़ा में प्रखंड अध्यक्ष शिवधन मुमरू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में मंटू भगत, सीताराम भगत, श्रीराम भगत, सुशील भगत, कालीदास मुमरू, मरीयम हेंब्रम, तनवीर अंसारी, विनोद भगत आदि थे.
महेशपुर में पूर्व विधायक सुफल मरांडी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. महेशपुर को अनुमंडल का दर्जा देने, राशन कार्ड का वितरण अविलंब कराने, बीपीएल सूची में सुधार लाने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने आदि मांग का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. धरना को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदूद, जोसेफिना हेंब्रम, बुधल यादव, अनारूद्दीन मियां आदि थे.
पाकुड़िया में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों सहित स्थानीय समस्याओं की निदान की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कार्यालय के सामने धरना दिया. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने डाकबंगला परिसर से जुलूस निकाला. धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. धरना को सफल बनाने में प्रमुख पाउल सोरेन, हारून रसीद, खुश्रेद आलम, नजरूल इसलाम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें