हिरणपुर : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यो के गुणवत्ता की जांच रविवार को जिला परिषद द्वारा गठित टीम ने की. टीम में जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, सदस्य प्रियंका देवी व कार्यपालक अभियंता सनत कुमार मंडल शामिल थे.
टीम में शामिल प्रतिनिधियों व अभियंताओं में एनटीपीसी के डीजीएम प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन कुमार, अभियंता प्रसन्नजीत भट्टाचार्य की उपस्थिति में देवापाडा, वृंदाडीह, गोपालपुर, रानीपुर, बागशीशा में किये गये कार्यो की जांच की तथा पायी गयी अनियमितता में सुधार लाने का निर्देश दिया.जिप उपाध्यक्ष ने विद्युतीकरण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही.
वहीं एनटीपीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि विद्युत खंभों को ठीक किया जायेगा. टीम ने बताया कि विद्युतीकरण योजना के तहत 76 गांवों को विद्युत विभाग के हवाले कर दिया गया है, लेकिन अबतक सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी है.जिप उपाध्यक्ष ने हिरणपुर फीडर को अलग करने का निर्देश विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण पातर को दिया.