Advertisement
चोरी का कोयला सहित तीन वाहन जब्त
पाकुड़/महेशपुर : गुप्ता सूचना पर पाकुड़ धुलियान मुख्य सड़क के चांदपुर सीमा के निकट पुलिस ने चोरी का कोयला सहित दो दस चकिया वाहनों को सोमवार को जब्त किया. चोरी के कोयला के मामले में पुलिस ने चालक सुजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले को लेकर पैनम के सिक्यूरिटी सुपरवाइजर संजय कुमार सिंह […]
पाकुड़/महेशपुर : गुप्ता सूचना पर पाकुड़ धुलियान मुख्य सड़क के चांदपुर सीमा के निकट पुलिस ने चोरी का कोयला सहित दो दस चकिया वाहनों को सोमवार को जब्त किया.
चोरी के कोयला के मामले में पुलिस ने चालक सुजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले को लेकर पैनम के सिक्यूरिटी सुपरवाइजर संजय कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 11/15 भादवि की धारा 379, 411 के तहत सुजीत मंडल, मोजिद शेख एवं अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने चोरी के कोयला से लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65 बी-5894 एवं एनएल01जी-2504 को जब्त कर लिया है.
आसनडीपा गांव के पास कोयला से लदा दोनों ट्रक खड़ा था. सुरक्षा कर्मियों को देखते ही चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे चांदपुर के निकट धर दबोचा गया. इधर, महेशपुर में रविवार की रात शहरग्राम तोड़ाई मुख्य सड़क पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का कोयला सहित ट्रक संख्या डब्ल्यूबी53ए-9602 को जब्त किया.
पुलिस ने उक्त मामले में कालेब शेख, अमरूद शेख, अफिमुद्दीन, मनोज साह, टुलू शेख, मिठू मिर्धा, बसीन शेख, इंतियाजुल शेख, रमजान शेख, रंजीत मिर्धा, रविउल हसन को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, जेएसआइ मोहन कुमार सिंह, आरएन सिंह ने किया. थाने में मोहन कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 2/15 दर्ज किया गया है. धराये सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement