Advertisement
पुलिस ने अभियान चलाकर एक हजार टन कोयला किया जब्त
पाकुड़ : जिले की पुलिस ने पैनम लिंकरोड से हो रहे कोयले की चोरी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध तरीके से रखे गये एक हजार टन कोयला बरामद किया है. इस मामले में बंगाल एम्टा के योगेश कुमार सिंह के लिखित बयान पर […]
पाकुड़ : जिले की पुलिस ने पैनम लिंकरोड से हो रहे कोयले की चोरी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया.
इस दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध तरीके से रखे गये एक हजार टन कोयला बरामद किया है. इस मामले में बंगाल एम्टा के योगेश कुमार सिंह के लिखित बयान पर थाने में कांड संख्या 434/14 में भादवि की धारा 379, 411 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक जीडी चौधरी, नरेंद्र पासवान, नगर थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार साह, मुफस्सिल प्रभारी रंजीत मिंज, हिरणपुर थाना प्रभारी लव कुमार, मालपहाड़ीओपी प्रभारी महेश प्रसाद एवं महेशपुर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सदलबल शामिल थे. अभियान के दौरान बंगाल एम्टा के लोटामारा रेलवे साइडिंग के आसपास के गांवों में छापेमारी की गयी और अवैध तरीके से रखे गये एक हजार टन चोरी का कोयला जब्त किया गया. इस अभियान में कोल कंपनी के गौतम सामंतो, चौतन्य उपाध्याय भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement