पाकुड़: गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय के साध संगत गुरुद्वारा में अखंड पाठ का आयोजन किया गया. इसमें कटिहार, आसनसोल से आये कीर्तन मंडलियों ने पाठ किया.
28 दिसंबर को जयंती के मौके पर भजन कीर्तन, अरदास एवं लंगर का आयोजन किया जायेगा. अखंड पाठ को सफल बनाने में अमरजीत सिंह, रवींद्र सिंह, दलित सिंह, भाइलाल सिंह आदि सक्रिय दिखे.