24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :::::::: प्रभावी शिक्षण व मूल्यांकन को ले उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की दी जानकारीफोटो संख्या 11 – कार्यशाला में भाग लेते शिक्षक प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट स्तर के प्रभावी शिक्षण एवं मूल्यांकण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने की. मौजूद […]

शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की दी जानकारीफोटो संख्या 11 – कार्यशाला में भाग लेते शिक्षक प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट स्तर के प्रभावी शिक्षण एवं मूल्यांकण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने की. मौजूद प्लस टू स्तर के विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया. मौके पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन जानकारी दी गयी तथा अंक विभाजन एवं प्रभावी शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी देने एवं पाठ्य प्रस्तुत करने के बारे में भी बताया गया. अवसर पर प्रशिक्षक जनार्दन प्रसाद यादव, मनीष गुप्ता, इग्नेश मरांडी, अरूप कुमार दास, रामजनम केवल ने प्रशिक्षण दिया. आयोजित कार्यशाला में दर्जनों शिक्षकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें