पाकुड़ : वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को अलग-अलग स्थानों से कुल 19 लाख 97 हजार रुपये बरामद किये गये. देवघर के पालोजोरी थाना क्षेत्र के कड़रासाल व खागा थाना के बगदाहा चेकपोस्ट के पास दो अलग-अलग दो कार से 10.47 लाख रुपये बरामद किये गये.
बुधवार की सुबह एसएसटी मजिस्ट्रेट देवीश्वर हांसदा व पीएसआई मो जिशान अख्तर वाहन की जांच कर रहे थे. इसी दौरान आल्टो कार से कुल 6.50 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. कार में जामा के बाबूकदेली गांव निवासी रोहित कुमार व दुमका के रसिकपुर निवासी उत्पल कुमार सवार थे. दोनों युवकों ने बताया वे लोग कोयला व्यवसायी हैं.
उक्त राशि कोयला बिडिंग के लिए ले जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर खागा थाना के बगदाहा चेकपोस्ट के पास एसयूवी से 3.97 लाख रुपये बरामद किये गये. कार सवार वाराणसी निवासी रोहित कुमार सिंह व रणवीर सिंह ने बताया कि उक्त राशि साहिबगंज में लेबर पेमेंट के लिए ले जा रहे थे. बरामद राशि के संबंध में केनरा बैंक का सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
पाकुड़ के महेशपुर से बाइक की डिक्की से 3.06 लाख रुपये बरामद किये गये. बाइक सवार उपेंद्र यादव ने बताया कि वह शोरूम तथा मोबाइल कंपनी के डीलर सह डिस्ट्रीब्यूटर मौसमी घोष के 3.06 लाख रुपये लेकर इलाहाबाद बैंक रोलाग्राम शाखा जमा करने जा रहे थे. उधर, झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा के समीप सोनारपाड़ा गांव के पास मोटरसाइकिल से 1.03 लाख रुपये जब्त किया गया है. बाइक मालिक प्रदीप चौधरी ने बताया कि वह मेगमा फिन कोप लिमिटेड कंपनी सिउड़ी में सीनियर एग्जक्यूटिव पद पर काम करता है. कंपनी द्वारा लोगों को दिये गये ॠण के किस्त की वसूली महेशपुर व मोहबुना गांव से कर वापस जा रहे थे.
पालोजोरी में दो कार से 10.47 लाख रुपये बरामद
महेशपुर में बाइक से 3.06 लाख रुपये मिले
सोनारपाड़ा में बाइक से 1.03 लाख रुपये जब्त
गोमिया चेकनाका में डेढ़ लाख रुपये बरामद
एसएसटी टीम ने जरकुंडा निवासी जयप्रकाश कुमार की मोटरसाइकिल की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किया. जयप्रकाश ने बताया कि वह जरकुंडा ग्राम में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. केंद्र के ग्राहकों को रुपये देने के लिए बैंक से ले जा रहे थे.
चंदनकियारी में बोलेरो से तीन लाख बरामद
बिरखाम के समीप बने चेकनाका पर बुधवार को एक बोलेरो से तीन लाख रुपये बरामद किये गये. पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर निवासी मंजूर अंसारी बोलेरो से बंगाल की ओर से चंदनकियारी के रास्ते नकद रुपये लेकर चास जा रहे थे. वह बोरवेल वाहन के मालिक है, जो वाहन के सामान का भुगतान करने जा रहे थे.