Advertisement
अज्ञात वाहन के धक्के से पाकुड़ के जवान की मौत
पाकुड़/ जामताड़ा :चुनावी ड्यूटी निभाने के दौरान नाला थाना में पदस्थापित एक जवान कालीदास मरांडी की मौत मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में हो गयी है. मृतक जवान रात्रि गश्ती में ड्यूटी पर था. अहले सुबह महेशमुंडा घाट के समीप अज्ञात चारपहिया वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जवान कालीदास पाकुड़ […]
पाकुड़/ जामताड़ा :चुनावी ड्यूटी निभाने के दौरान नाला थाना में पदस्थापित एक जवान कालीदास मरांडी की मौत मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में हो गयी है. मृतक जवान रात्रि गश्ती में ड्यूटी पर था. अहले सुबह महेशमुंडा घाट के समीप अज्ञात चारपहिया वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जवान कालीदास पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के छोटा सरसा गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन जामताड़ा पहुंचे़ जहां समाहरणालय स्थित पुलिस लाइन में जवान को सलामी दी गयी.
सिर पर आयी थी गंभीर चोट, दुर्घटना में टूट गया था हेलमेट : मालूम हो कि नाला थाना में कार्यरत जवान 35 वर्षीय कालीदास मरांडी आरक्षी संख्या 672 सोमवार की रात गश्ती में ड्यूटी कर रहा था़ नाला थाना क्षेत्र के महेशमुंडा घाट पर चेकपोस्ट भी बनाया गया था़ चुनाव के मद्देनजर वह अपनी ड्यूटी में तैनात था़
इसी दौरान अहले सुबह एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया़ आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आसनसोल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटना के बाद जवान कालीदास मरांडी का पोस्टमार्टम आसनसोल में ही किया गया़ जानकारी के अनुसार उक्त जवान बाइक से गश्ती कर रहा था़ मोटरसाइकिल से रूनाकुडाघाट जाने के क्रम में एक अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दी थी. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आयी थी और हेलमेट भी टूट गया था़
पुलिस मुख्यालय में दी गयी शोक सलामी
पोस्टमार्टम के बाद शव को जामताड़ा समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय लाया गया़ जहां जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने मृत जवान को शोक सलामी दी़ शव के पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं विभाग के लोगों ने तत्काल आपसी सहयोग कर उसके परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया़ मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा, डीएसपी मुख्यालय, साइबर डीएसपी सुमित कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी नाला, पुलिस मेंस के अध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
चुनाव को लेकर महेशमुंडा घाट के पास चेक पोस्ट भी बनाया गया है़ मृत जवान रात्रि गश्ती में ड्यूटी पर था. इस दौरान अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर लगने से उसकी मौत हो गयी. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को सभी प्रकार का लाभ व मुआवजा दिया जायेगा़ इसके लिए विभाग की ओर से सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement