पाकुड़ : पुलिया निर्माण में गड़बड़झाला की खबर फैलते ही प्रशासन हरकत में आया और इसके मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी. दरारों में हल्के फुल्के सीमेंट भर कर मामले में लीपापोती कर दी गयी है. इसके पहले प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर छापी थी. राज्य संपोषित योजना के तहत 4 करोड़ 46 लाख 67 हजार तीन सौ रुपये की राशि से 4.85 किलोमीटर चांचकी भाया नवदा गंधाईपुर चांदपुर सड़क सह पुलिया निर्माण खुद ग्रामीण कार्य विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है.
ऐसा इसलिए कि सड़क सह पुलिया निर्माण में की गयी गड़बड़झाला की खबर छपने के बाद गड़बड़ी को दूर करने के बजाय विभाग के अभियंता व संवेदक गड़बड़ी को छुपाने की नियत से लीपापोती में जुट गये हैं.