हिरणपुर : कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज की एक छात्र के साथ रामनाथपुर गांव में दुष्कर्म का प्रयास किये जाने को लेकर मामला स्थानीय थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 64/14 भादवि की धारा 341, 342, 323, 379, 376 एवं 511 के तहत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कालीपहाड़ी गांव निवासी बरीएट मुमरू को नामजद अभियुक्त बनाया है.
शिकायत के मुताबिक छात्र केकेएम कॉलेज जा रही थी और रामनाथपुर के निकट आरोपी द्वारा उसे ऑटो से उतार लिया गया और बहन के घर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.