35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड से टेंट कारोबारी अगवा

अपहर्ताओं ने मांगी तीन लाख रुपये फिरौती हिरणपुर : थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी विभीषण साहा (25) का सोमवार को अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरण की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विमल सिंह दलबल के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और […]

अपहर्ताओं ने मांगी तीन लाख रुपये फिरौती
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी विभीषण साहा (25) का सोमवार को अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरण की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विमल सिंह दलबल के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात अपहरणकर्ताओं द्वारा तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी है.
मामले को लेकर हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा की पुलिस गहन छानबीन में जुटी है. विभीषण साहा कई वर्षों से देवपुर में मकान बनाकर रह रहे हैं. वे पंडाल व डीजे के कारोबारी हैं. विभीषण की शादी चार माह पूर्व पचइबेड़ा गांव में फूलकुमारी देवी के साथ हुई थी. सोमवार की सुबह आठ बजे विभीषण किसी कार्यवश अमड़ापाड़ा गये थे.
रात आठ बजे विभीषण ने पत्नी को मोबाइल से जानकारी दी कि लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा सीमा क्षेत्र में अपहरण हो गया है. इसके बाद पुनः रात सवा 10 बजे फोन आया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा बांध कर रखा गया है और मारपीट की जा रही है. साथ में तीन लाख की फिरौती भी मांगी गयी है. इसलिए मंगलवार 12 बजे तक मेरे बैंक अकाउंट में जमीन व घर का जनरेटर को बेच कर तीन लाख रुपये डाल दो.
मामले की जानकारी विभीषण साहा की पत्नी फूल कुमारी देवी ने लिट्टीपाड़ा थाने को दी. इसको लेकर रात को ही एसडीपीओ ने देवपुर जाकर छानबीन की.
मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह हिरणपुर, विमल सिंह लिट्टीपाड़ा व अन्य पुलिसबल द्वारा देवपुर जाकर परिजनों से मिलकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. साथ ही पूछताछ के लिए पाकुड़ ले जाया गया. पुलिस उस मोबाइल को ट्रेस कर रही है, जिससे विभीषण की पत्नी को फोन किया जा रहा है. पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. हालांकि इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक विभीषण साहा बैंक सहित कई लोगों से कर्ज लिया है. मामले को लेकर कई चर्चाएं हो रही है.
बाइक से लौट रहा था घर : विभीषण साहा का जिस स्थान से अपहरण हुआ है. वह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस थाना क्षेत्र का है. दरअसल, विभीषण अपनी पत्नी को अपहरण की सूचना देने के समय बताया था कि लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा के बीच एक पूल के पास से अपहरण किया गया है. विभीषण साहा अपनी बाइक से अमड़ापाड़ा के लिए निकला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें