10 किलो अनाज खरीद-कर देने का काम जनप्रतिनिधियों की ओर से किया जायेगा
Advertisement
मुखिया रखें गरीबों पर नजर, भूख से न हो मौत : डीएसओ
10 किलो अनाज खरीद-कर देने का काम जनप्रतिनिधियों की ओर से किया जायेगा पाकुड़िया : प्रखंड सभागार में गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान कोष के गठन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिवों की बैठक हुई. जिसमें डीएसओ तिवारी ने झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान कोष अविलंब […]
पाकुड़िया : प्रखंड सभागार में गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान कोष के गठन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिवों की बैठक हुई. जिसमें डीएसओ तिवारी ने झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान कोष अविलंब गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायत सचिव व मुखिया को खाता जल्द खुलवा लेने का निर्देश दिया. जिसमें सरकार की ओर से खाते में दस हजार रुपये जमा किया जायेगा. किसी भी परिवार का सदस्य भूखे नहीं मरे,
इसका विशेष ख्याल सभी जनप्रतिनिधियों एवं सचिवों को रखना है. इस कोष की राशि से वैसे परिवार या व्यक्ति को खाने के लिए अनाज खरीद कर दिया जायेगा, जो भुखमरी के कगार पर हो. जिसके तहत 10 किलो अनाज खरीद-कर देने का काम जनप्रतिनिधियों की ओर से किया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उस गरीब व्यक्ति को राशन कार्ड बनाकर देंगे ताकि उसे प्रतिमाह राशन के दुकान से अनाज मिल सके.
पंचायतों में 10 हजार में से 8 हजार रुपया खर्च हो जाने पर तुरंत बीडीओ को आवेदन देने पर पुनः 10 हजार रुपया उपलब्ध करा दिया जायेगा. वहीं डीएसओ इस कार्यक्रम की जानकारी सभी मुखियाओं को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार- प्रसार व्यापक ढंग से करने का निर्देश दिया. ताकि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखे नहीं मरे. मौके पर बीडीओ रोशन कुमार, उप प्रमुख अर्चना देवी सहित बीपीओ, एमओ आदि अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement