पाकुड़ : सदर प्रखंड के बेलडांगा गांव में नियमित आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो पा रहा. अनियमित आंगनबाड़ी केंद्र संचालन होने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सेविका व सहायिका के नहीं आने के कारण न तो उन्हें पोषाहार का लाभ मिल रहा है और न ही पढ़ाई की सुविधा.
अनियमित आंगनबाड़ी केंद्र संचालन को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी और संबंधित केंद्र की सेविका व सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.