पाकुड़ नगर : अनियमित बिजली आपूर्ति, डीजल पेट्रोल में हुई वृद्धि के विरोध में बुधवार को झामुमो जिला इकाई की ओर से विद्युत कार्यालय पाकुड़ के समीप धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. उपरोक्त जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था से लोग खफा हैं.
विभाग की ओर से क्षेत्र में लगे विद्युत पोल व तारों के मरम्मत के नाम पर क्षेत्र में घंटों देर तक बिजली को बाधित किया जाता है. इसके बावजूद भी क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर झामुमो की ओर से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. अगर इसके बावजूद भी विभाग की ओर क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होती है तो हम पार्टी के बैनर तले आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को विवश होंगे.