पाकुड़ : पाकुड़ की मालपहाड़ी पुलिस ने अवैध विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से जिलेटिन की 405 छड़ें तथा 100 डेटोनेटर बरामद किये हैं.
पाकुड़ के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) श्रवण कुमार ने बताया कि मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सिद्धनाथदुबे को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के राजग्राम की ओर से कोई साइकिल पर विस्फोटकों का जखीरा लादकर झारखंड ला रहा है.
इसे भी पढ़ें : 31 बोरा विस्फोटक बरामद
सूचना के आधार पर दुबे ने पश्चिम बंगाल की सीमा पर पिरलीपुर गांव के पास दबिश देकर एक संदिग्ध साइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसकी साइकिल पर लदे बोरियों की जांच कीगयी, तो उसमें विस्फोटकों का जखीरा मिला.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के ही गौरीपुर गांव के निवासी अली-उल उर्फ अली शेख के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.