पाकुड़ : सदर प्रखंड के राजबांध के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान कार्तिक किस्कू पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जिला परिषद बाबुधन मुर्मू के नेतृत्व में एसडीओ जितेंद्र कुमार देव से शिकायत करने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बहला-फुसला कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. साथ ही भोले-भाले लोगों को असामाजिक कार्य करने के लिए भी प्रेरित भी किया जा रहा है. ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित पत्र एसडीओ को सौंपा है.
Advertisement
पाकुड़ के राजबांध में ग्राम प्रधान करा रहे धर्म परिवर्तन
पाकुड़ : सदर प्रखंड के राजबांध के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान कार्तिक किस्कू पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जिला परिषद बाबुधन मुर्मू के नेतृत्व में एसडीओ जितेंद्र कुमार देव से शिकायत करने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बहला-फुसला कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा […]
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान कार्तिक किस्कू ईसाई धर्मावलंबी हैं, लेकिन लोगों के बीच वह आदिवासी होने का ढिंढोरा पीटते हैं. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव प्रधान होने के नाते कार्तिक किस्कू के पास जो विकास राशि आती है उसे वे गटक जाते हैं. आज तक उन्होंने गांव के विकास को लेकर कुछ भी नहीं किया.गांव के लोगों को कहते हैं आदिवासी से ईसाई बन जाओ सभी सरकारी लाभ देंगे. नहीं बनोगे तो नहीं देंगे. साथ ही विदेश से दो लाख रुपये दिलवाने का भी प्रलोभन देते हैं. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान कार्तिक किस्कू पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों की थी लंबी कतार
जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू के नेतृत्व में एसडीओ से मिलने पहुंचे ग्रामीणों की काफी लंबी कतार थी. बेहद शांत स्वभाव में सभी ग्रामीण कतार में जब शहर के बीच से गुजर रहे थे सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक रही थी. लोगों के जुबां पर एक ही वाक्या था. क्या बात है आज दर्जनों आदिवासी इतनी लंबी कतार लिये कहां जा रहे हैं. बता दें ये कतार एसडीओ कार्यालय पहुंची और एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिल कर उनके समक्ष अपने मांगों को रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement