मौके से ऑटो चालक फरार
Advertisement
विरोध में सड़क जाम, वाहन भी किया क्षतिग्रस्त
मौके से ऑटो चालक फरार सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार पाकुड़ : धुलियान-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर के समीप ऑटो के चपेट में आने से एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे की है. मृतक की […]
सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार
पाकुड़ : धुलियान-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर के समीप ऑटो के चपेट में आने से एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे की है. मृतक की पहचान कलिकापुर निवासी अबेदुल शेख के 7 वर्षीय पुत्र एनताज शेख के रूप में की गयी है. घटना के बाद ऑटो चालक अपने ऑटो को छोड़ कर फरार हो गया. ऑटो चालक कलिकापुर का ही बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ऑटो संख्या जेएच 16बी/9330 पाकुड़ रेलवे फाटक से कलिकापुर की ओर से जा रहा था.
इसी क्रम में कलिकापुर के समीप ऑटो के चपेट में आने से एनताज शेख की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद मृतक के शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ घटना स्थल में लगी रही. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से शनि मंदिर के समीप से ऑटो स्टैंड को हटाये जाने एवं बच्चे के परिजनों को मुआवजा राशि दिये जाने के मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया गया. वहीं नगर परिषद की ओर से टोल टैक्स उठा रहे कर्मी को भी टोल टैक्स नहीं उठाये जाने की बात कह कर खदेड़ दिया गया. सड़क जाम के कारण उपरोक्त पथ पर घटों देर तक वाहनों का परिचालन पुरी तरह से ठप हो गया. सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस कारण उपरोक्त सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी प्रशांत लायक, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार व नगर थाना के एएसआइ सुरेश प्रसाद यादव पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल में पहुंच कर ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद भी ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े रहे. समाचार लिखे जाने तक उपरोक्त पथ सड़क जाम जारी था.
तेज रफ्तार के कारण होती है दुर्घटनाएं
लोगों के अनुसार ऑटो चालकों की ओर से नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर तेज रफ्तार से ऑटो चलाया जाता है. जिस कारण उपरोक्त पथ पर आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. ग्रामीणों ने कहा कि कालिकापुर के समीप शनि मंदिर व तीन सरकारी विद्यालय व एक निजी विद्यालय है. ऑटो चालकों के तेज रफ्तार से चलाये जाने के कारण उपरोक्त पथ से गुजरने वाले श्रद्धालुओं व स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कलिकापुर स्थित शनि मंदिर से ऑटो स्टैंड को हटा कर मौलाना चौक के समीप लगाये
जाने की भी मांग प्रशासन से की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement