35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 नामजद सहित 50-60 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रपाड़ा में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के कार्यालय संचालन व प्रशिक्षण केंद्र चलाये जाने मामले को लेकर कुल 12 नामजद सहित 50-60 अज्ञात सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 26/18 के वादी सहायक निदेशक पंचायती राज पाकुड़ शहबान शेख ने कहा है कि उनकी […]

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रपाड़ा में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के कार्यालय संचालन व प्रशिक्षण केंद्र चलाये जाने मामले को लेकर कुल 12 नामजद सहित 50-60 अज्ञात सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 26/18 के वादी सहायक निदेशक पंचायती राज पाकुड़ शहबान शेख ने कहा है कि उनकी उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपाड़ा के आबेदुर रहमान के आवास पर संचालित प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के कार्यालय व प्रशिक्षण केंद्र में छापेमारी की गयी थी. जहां से संगठन के संचालन से संबंधित कई सामान को भी जब्त किया गया था.

इनके खिलाफ प्राथमिकी : इस मामले में अनुसंधान के बाद संगठन के मनिरामपुर निवासी हंजला शेख, साहिबगंज जिला के उधवा बालूग्राम निवासी प्रदेश महासचिव अब्दुल वदूद, पाकुड़ मुफस्सिल के अंजना गांव निवासी पाकुड़ जिला सचिव अब्दुल हन्नान, फरसा निवासी प्रदेश समिति सदस्य हबीबुर रहमान, बरहरवा थाना क्षेत्र के गुमानी चांदपुर निवासी प्रदेश सचिव शमीम अख्तर, पाकुड़ के चंद्रपाड़ा निवासी जिला अध्यक्ष ओबेदुर रहमान, नगर थाना क्षेत्र पाकुड़ के वल्लभपुर निवासी मोहेबुर रहमान, साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी जिला सचिव लुकमान अंसारी, मुफस्सिल थाना पाकुड़ के संग्रामपुर निवासी मो सद्दाम शेख, नवादा निवासी महिमुद्दीन शेख, रणडांगा निवासी मो हुसैन व पितंबरा निवासी अब्दुल रशीद सहित 50-60 अज्ञात सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें