पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक पाकुड़ शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देशानुसार गुरुवार को महेशपुर थाने में थाना दिवस/ कॉफी विथ कॉप कार्यक्रम का आयोजन पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस मौके पर प्रत्येक गांवों में कम से कम पांच व अधिकतम 10 सदस्यीय कमेटी गठन कर 16 फरवरी को होनेवाले थाना दिवस कार्यक्रम में सूची जमा करने, गांवों में जुआ खेल, लॉटरी टिकट की बिक्री, देह व्यापार का धंधा,
अवैध शराब के धंधे की खबर मिलने पर अविलंब महेशपुर पुलिस को सूचित करने को लेकर चर्चा की गयी. उप प्रमुख रामचंद्र साह ने कैराछत्तर तथा नारायणगढ़ मोड़ तक रात्रि गश्ती वाहन को नियमित रूप से भेजने की बात कही. विजय भंडारी ने पीसीआर वैन के 100 डायल नंबर के अलावा विकल्प में एक और नंबर उपलब्ध कराने की बात कही. कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, विजय भंडारी, पप्पू अंसारी, साइमन मुर्मू, नजरुल शेख, दीनबंधु यादव, जोसेफिना हेंब्रम, रतन साह, अमरनाथ हांसदा, शेख मुईजुद्दीन, साबेर अली, मो आसाद आदि उपस्थित थे. वहीं, रद्दीपुर ओपी में भी ओपी प्रभारी धनपति लोहरा की अध्यक्षता में थाना दिवस/कॉफी विथ कॉफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सहायक अवर पुलिस निरीक्षक मंदीप मेहता, मुखिया बांकुड़ा पंचायत मुर्शीदा खातून, पंसस पिंकू शेख, सनाउल शेख आदि थे. इस कार्यक्रम में पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी तालमेल बनाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर बल दिया गया. किसी प्रकार की असुविधा या समस्या होने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने की बात ओपी प्रभारी धनपति लोहरा ने कही. वहीं, पाकुड़िया थाने प्रांगण में भी कॉफी विथ कॉप कार्यक्रम थाना प्रभारी नंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
इसमें पाकुड़िया बाजार में आये दिन तेज गति से चलायी जा रही बाइक को नियंत्रित करने एवं ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. मौके पर पूर्व प्रमुख सोहन भगत, कुर्बान मियां, आस मोहम्मद आदि उपस्थित थे. उधर, हिरणपुर थाना परिसर में भी कॉफी विथ कॉप का आयोजन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिप सदस्य राजेंद्र प्रसाद व इंस्पेक्टर रामचंद्र राम मौजूद थे. बैठक में लोगों ने घरों व दुकानों से सड़क पर गंदा पानी बहाये जाने की शिकायत की. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे लोगों को नोटिस भेज कर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा कई और मुद्दे पर चर्चा की गयी, जिसका समाधान करने पर सहमति बनी. मौके पर अशोक भगत, इशहाक अंसारी, मोतिन अंसारी आदि मौजूद थे.