27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय से शिक्षक गायब मिले तो होगी कड़ी कार्रवाई

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को प्राथमिक, माध्यमिक, सर्व शिक्षा अभियान व साक्षरता समिति की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने किया. उपायुक्त ने उपरोक्त सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर […]

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को प्राथमिक, माध्यमिक, सर्व शिक्षा अभियान व साक्षरता समिति की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने किया. उपायुक्त ने उपरोक्त सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

अगर किसी भी शिक्षक की ओर से विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता बरते जाने पर संबंधित शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिये. कहा कि निरीक्षण के क्रम में किसी भी विद्यालय से शिक्षक गायब पाये जाने पर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई करें. साथ ही पारा शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित पारा शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए पारा शिक्षक का संविदा रद्द करने का निर्देश दिये.

उपायुक्त ने शेष बचे विद्यालयों में 26 जनवरी से पूर्व डेस्क-बेच का क्रय करने, सभी विद्यालयों में बालक व बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करने, शौचालय में पानी की व्यवस्था करने, जिले के सभी बीइइओ को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने, बीआरपी व सीआरपी को प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित रूप से अनुश्रवण करने, विद्यालय में 75 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्रत्येक माह में दो बार अभिभावक व प्रबंधन समिति की बैठक करने सहित अन्य को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह, प्रभारी एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा, जिला परियोजना कार्यालय के शबनब तबसुम, सभी प्रखंडों के बीइइओ, सभी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें