पाकुड़ : दवा व्यवसायी के घर लगभग पांच माह पूर्व हुई डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है. डकैती की घटना में शामिल एक डकैत को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कलियाचक से रिमांड पर लिया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है. सूत्रों की माने तो पांच माह पूर्व 24 जुलाई की रात करीब दो बजे हथियार से लैस अपराधियों ने नगर थाना के समीप स्थित थाना पाड़ा मुहल्ला निवासी प्रदीप कुमार मंडल के घर डकैती की थी.
घटना में अपराधियों ने दवा व्यवसायी प्रदीप मंडल को बुरी तरह घायल भी कर दिया था. वहीं चार साल के मासूम प्रमीलन मंडल के सिर पर पिस्तौल रख कर लगभग लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली थी. सूत्रों के मुताबिक व्यवसायी के घर हुई डकैती मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसी क्रम में बंगाल के कलियाचक में धराये एक अपराधी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पूछताछ के क्रम में पुलिस को व्यवसायी के घर हुई डकैती मामले में कई अहम सुराग पुलिस को मिला है. जिसके आधार पर पुलिस बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.