पाकुड़– लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डूमरिया मैदान में विधायक साईमन मरांडी व प्रो0 स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में विवाहिता जोड़े के बीच आयोजित हुए चुंबन प्रतियोगिता का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव व डीएसपी मुख्यालय नवनीत ए हेम्ब्रम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया. मंगलवार को उपरोक्त पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डूमरिया मैदान पहुंच कर वहां के प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक से मिलने का प्रयास किया. परंतु किसी के सामने नहीं आने के कारण पदाधिकारियों को कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है.
Advertisement
पाकुड़ : तूल पकड़ता जा रहा है चुंबन प्रतियोगिता का मामला, एसडीओ ने ली जानकारी
पाकुड़– लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डूमरिया मैदान में विधायक साईमन मरांडी व प्रो0 स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में विवाहिता जोड़े के बीच आयोजित हुए चुंबन प्रतियोगिता का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव व डीएसपी मुख्यालय नवनीत ए हेम्ब्रम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मामले […]
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त पदाधिकारी डूमरिया मैदान में लगभग 1 घंटे तक रूक कर आयोजित सिद्धु-कान्हु मेला में हुए प्रतियोगिता खास कर चुंबन प्रतियोगिता के मामले की जानकारी लेने के लिए ग्राम प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक को बुलवाने का प्रयास किया. डीएसपी मुख्यालय श्री हेम्ब्रम ने बताया कि लगभग एक घंटे तक रूकने के बाद भी किसी के सामने नहीं आने के कारण मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर लिट्टीपाड़ा बीडीओ सत्यवीर रजक, हिरणपुर बीडीओ गिरिजा शंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी.
एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने कहा कि मामले को लेकर जांच करने के लिए उपायुक्त से निर्देश मिला था. जिसके बाद डीएसपी मुख्यालय व उनके संयुक्त नेतृत्व में मामले की जांच की गयी है. आयोजित सिद्धु-कान्हु मेला में वरीय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बीडीओ लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर के अलावे पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार से पूछताछ की गयी है. ग्राम प्रधान, ग्रामीण व मेला कमिटि के आयोजक के सामने नहीं आने के कारण उनसे जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सुपुर्द की जायेगी.
विभिन्न राजनीतिक व अन्य संगठनों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डूमरिया मैदान में आयोजित सिद्धु-कान्हु मेला के दौरान झामुमो विधायक साईमन मरांडी व प्रो0 स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में हुए चुंबन प्रतियोगिता का विभिन्न संगठनों ने विरोध किया है. मामले को लेकर अलग-अलग लोगों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है. जिसमें अधिकांश लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में गलत ठहराया है. प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में ये शामिल हैं.
क्या है प्रतिक्रिया
दुर्गा मरांडी
आदिवासी संस्कृति रक्षा मंच के जिला संयोजक सह भाजपा नेता दुर्गा मरांडी ने झामुमो के दो-दो विधायक की उपस्थिति में लिट्टीपाड़ा के डूमरिया में हुए चुंबन प्रतियोगिता का विरोध किया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि आदिवासी समाज या किसी भी समाज में देश भर में यह संस्कृति हावी नहीं है. जिस अंग्रेज को भारत से भगाने को लेकर सिद्धु-कान्हो, चांद-भैरव ने संघर्ष किया था. आज उसी अंग्रेजी सभ्यता को सिद्धु-कान्हु के नाम पर मेला आयोजित कर लागू करने का काम किया है. जिसका जम कर विरोध की जायेगी. मामले को न्यायालय तक ले जाने का काम करेंगे ताकि समाज को सही दिशा से भटकाया नहीं जा सके.
देवीधन टुडू
भाजपा जिला अध्यक्ष देवीधन टुडू ने कहा कि ईसाई मिसनरी के इशारे पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आदिवासी समाज एकजूट हो कर इसका विरोध करें. कहा कि ऐसी सभ्यता को किसी कीमत पर समाज में उतारने नहीं दी जायेगी.
मुकेश कुमार शुक्ला
जिला परिषद उपाध्यक्ष सह हिंदू जागरण मंच के संताल परगना संयोजक मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ पिंकू शुक्ला ने कहा कि जिस तरह का कार्य दोनों माननीय विधायक ने किया है, उसकी जितनी निंदा की जाय कम है. इसाई मिशनरी के इशारे पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में पाश्चत्य सभ्यता को लाया जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच घोर निंदा करती है. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की है.
अनंत तिवारी
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनंत तिवारी ने कहा कि आदिवासी समाज सभ्यता, संस्कृति के संवाहक हैं. विधायक साईमन मरांडी व स्टीफन मरांडी के मौजूदगी में हुए चुंबन प्रतियोगिता पश्चिमी सभ्यता का द्योतक है और इस सभ्यता का जितनी भी निंदा की जाय कम है. यह एक जघन्य अपराध है. इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement