21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बस-ऑटो की भिड़ंत में दो की मौत, आधा दर्जन घायल…जानें कहां जा रही थी बस

मरनेवालों में लिट्टीपाड़ा के तालझारी पंचायत के उपमुखिया भी हिरणपुर (पाकुड़) : पाकुड़-दुमका मुख्य पथ पर हिरणपुर के रानीपुर के समीप हुए बस व ऑटो की सीधी भिड़ंत में एक महिला व एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, हिरणपुर […]

मरनेवालों में लिट्टीपाड़ा के तालझारी पंचायत के उपमुखिया भी
हिरणपुर (पाकुड़) : पाकुड़-दुमका मुख्य पथ पर हिरणपुर के रानीपुर के समीप हुए बस व ऑटो की सीधी भिड़ंत में एक महिला व एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर लाइन होटल के समीप रविवार की शाम दुमका से पाकुड़ आ रही बस जगदंबा सुपर ट्रेवल्स (जेएच 04एफ-7676) व हिरणपुर से बड़ा सरसा की ओर जा रही ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी.
चालक व खलासी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया. घायलों को भी पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सूचना पर एसडीपीओ श्रवण कुमार व थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस बस व क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. घटना के बाद बस चालक व खलासी मौके से फरार बताये जाते हैं. मृतक युवक की पहचान तालझारी पंचायत के उपमुखिया इश्तेखार आलम के रूप में हुआ है.
इश्तेखार आलम लिट‍्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालझारी पंचायत के बड़पोखर का रहनेवाला था. वे लिट्टीपाड़ा झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भी थे. मौके पर घटना की जानकारी पाकर इश्तेखार आलम के परिजन हिरणपुर थाना पहुंचे. वहीं झामुमो के पदाधिकारी भी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वहीं मृतका झेलना मरांडी (22) लिट्टीपाड़ा के बीचामहल की रहनेवाली थी. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सड़क दुर्घटना में घायल
घायलों में लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़पोखर निवासी जिआसुद्दीन अंसारी, टिकलोडीह की जामीदा बीबी, बीचामहल का जोना सोरेन, कुकुरडूबा निवासी सिराजुद्दीन मियां व पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के मंगलापाड़ा निवासी संजीव हांसदा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें