35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटलतीफ डॉक्टर साहब, इंतजार में मरीज रहे परेशान

पाकुड़ : स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने को लेकर सरकार गंभीर तो दिख रही है, पर इसका परिणाम जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा. स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों खर्च हो रहे हैं, स्वास्थ्य भवन के नाम पर जिले के सभी प्रखंडों में कई बड़े-बड़े भवन बनाये गये हैं. लाखों-करोड़ों […]

पाकुड़ : स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने को लेकर सरकार गंभीर तो दिख रही है, पर इसका परिणाम जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा. स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों खर्च हो रहे हैं, स्वास्थ्य भवन के नाम पर जिले के सभी प्रखंडों में कई बड़े-बड़े भवन बनाये गये हैं. लाखों-करोड़ों खर्च कर उपकरण भी खरीदे गये, परंतु विभाग की लचर व्यवस्था के कारण स्वास्थ्य सेवा जिले में पूरी तरह चरमरायी हुई है. पाकुड़ प्रखंड के कई पंचायत डेंगू जोन के रूप में जहां जाने जाते हैं,

वहीं लिट्टीपाड़ा मलेरिया व कालाजार को लेकर चर्चित रहा है. इन प्रखंडों में अब तक मलेरिया, कालाजार व डेंगू से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. पाकुड़िया, महेशपुर व हिरणपुर की बात करें तो यहां भी डायरिया से कई लोगों की जानें अब तक जा चुकी है. मिला-जुला कर कहा जा सकता है कि कोई भी प्रखंड ऐसा नहीं हैं, जहां कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लोगों की जानें नहीं गयी हो. ऐसे में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पड़ताल को लेकर शुक्रवार को प्रभात खबर ने स्टिंग किया.

स्टिंग के दौरान पाकुड़ जिले के कुल 6 प्रखंड पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा़, अमड़ापाड़ा, महेशपुर व पाकुड़िया में अलग-अलग प्रतिनिधियों ने अस्पताल में रुक कर पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. कई अस्पताल में जहां चिकित्सक काफी लेट पहुंचे, वहीं कई अस्पतालों में चिकित्सक तो मिले पर बाकी कर्मचारी नदारद दिखे. जिस कारण इलाज कराने पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति गंभीर हैं. गांव के गरीब लोगों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिये करोड़ों रुपये खर्च भी किये जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मातहत ग्रामीण अस्पतालों की व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रभात खबर टीम ने जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पड़ताल के लिए बुधवार को इनका निरीक्षण किया. प्रभात खबर की टीम पाकुड़ के महेशपुर, हिरणपुर,
लिट्टीपाड़ा व पाकुड़िया सीएचसी पहुंची. हर जगह कुछ न कुछ कमी दिखी. कहीं डॉक्टर के इंतजार में मरीज घंटों खड़े रहे, तो कहीं अस्पताल समय पर खुला ही नहीं. हद तो यह कि कहीं-कहीं मरीज घंटों इंतजार के बाद भी फोन करने पर डॉक्टर आये. कई डॉक्टर तो ड्यूटी के समय भी निजी क्लिनिक में व्यस्त रहे. अधिकतर समय अस्पताल में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. ऐसे में कैसे होगी सही व्यवस्था. कुछ ऐसी ही स्थिति से दो चार हुई प्रभात खबर की टीम. प्रस्तुत है आंखोंदेखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें