पाकुड़ : जिले में विकास कार्य में किसी प्रकार से बिचौलिया प्रथा हावी नहीं होने दिया जायेगा. विकास कार्यों में बिचौलियों के हस्तक्षेप की सूचना पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही.
इस दौरान जिले में विभिन्न विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं में भी किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि इसको जिले के सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में गड़बड़ी मामले की जांच को लेकर एक टीम का गठन किया है. कहा कि उपरोक्त मामले में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले के कल्याण छात्रावास में को विभाग की ओर से दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही छात्रावास में शौचालय, बिजली, पानी आदि की समस्या के समाधान को लेकर इंजीनियर की एक टीम गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि छात्रावास के समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. वहीं एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने भी कहा कि जिले में अपराध को रोकने के लिए पुलिस की ओर से सभी थानेदारों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि गौ-तस्कर पर भी पुलिस की ओर से जिले में पूरी तरह अंकुश लगाया जायेगा. इसको लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उपरोक्त मामले में पुलिस को काफी सफलता भी मिली है. मौके पर डीडीसी अजीत शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह, प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद झा, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर सहित अन्य मौजूद थे.