तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड क्षेत्र स्थित बड़ा दुर्गापुर व सगड़भंगा पंचायत के आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व सेविका रूकमनी हांसदा ने किया.
आगंनबाड़ी केंद्र संख्या तीन से रैली निकल कर प्रधानटोला, चैरोटोला, मछुवा टोला का भ्रमण किया. इस दौरान सेविकाओं ने मेरा वोट मेरा अधिकार, लोकतंत्र हम से वोट करें गर्व से, अपना वोट आमूल्य है इसका प्रयोग अवश्य करें आदि नारे लगाये. मौके सविना हांसदा, रजनी मुमरू, उर्मिला मालतो, टरेसा मुमरू, चिंतामुनी मालतो, ठकराइन किस्कूउपस्थित थे. वहीं सगड़भंगा पंचायत में सेविका कुमुदनी मुमरू के नेतृत्व में सविकाओं ने रैली निकाली. मौके पर निलमुनी मुमरू, प्रोमिला हेंब्रम, बेबी देवी, बेटिया मुमरू उपस्थित थे.