वारदात. एसबेस्टस तोड़ चोरों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी
वारदात. एसबेस्टस तोड़ चोरों ने दिया घटना को अंजाम बुधवार रात चोरों ने एक लैपटॉप, 50 हजार के पेन ड्राइव, 33 हजार रुपये नकदी चुरा लिये. पीड़ित दुकानदार के बयान पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल है. महेशपुर : थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक […]
बुधवार रात चोरों ने एक लैपटॉप, 50 हजार के पेन ड्राइव, 33 हजार रुपये नकदी चुरा लिये. पीड़ित दुकानदार के बयान पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल है.
महेशपुर : थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित एक मोबाइल दुकान, ताज कम्यूनिकेशन के पिछले हिस्से के छावनी में लगे एस्बेस्टस को तोड़कर बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. घटना की बाबत जानकारी देते दुकान मालिक मो रियाजुद्दीन ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चला आया था. गुरुवार की सुबह करीब छह बजे पोखर की ओर गये बिजय लाला ने बताया कि दुकान के पिछले हिस्से के छावनी में लगे एस्बेस्टेस को टूटा था.
पिछला दरवाजा खुला देखने पर मो रियाजुद्दीन को घर पर जाकर इसकी सूचना दी. मो रियाजुद्दीन तत्काल पहुंच कर जब दुकान के अंदर गया तो देखा कि सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है. कुछ नए मोबाइल के खाली पैकेट गिरे पड़े हैं तथा कैश काउंटर खूला पड़ा है. मो रियाजुद्दीन ने तत्काल महेशपुर थाने में चोरी की घटना की सूचना दी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया. पुलिस निरिक्षक महेशपुर प्रभाग शिवशंकर तिवारी ने भी उक्त दुकान का अवलोकन किया. महेशपुर थाने के सअनि देवानन्द कुमार व सुराय तापे ने भी मोबाइल दुकान पहुंच कर दुकानदार से चोरी की घटना की बाबत पुछताछ कर जानकारी ली.
बाद में डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत ए हेम्ब्रम भी महेशपुर अंबेदकर चौक स्थित ताज कम्यूनिकेशन मोबाइल दुकान का जायजा लिया. मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर दुकान मालिक मो रियाजुद्दीन ने महेशपुर थाने में दिये बयान में सात मोबाइल, 33 हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप, 50 हजार रूपये कीमत के मेमोरी कार्ड, 28 हजार रुपये कीमत के पेन ड्राइव, 12 सौ रूपए कीमत के मोबाइल चार्जर तथा 15 हजार रूपए कीमत के मोबाइल बैटरी की चोरी किये जाने की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताते चलें कि विगत रविवार देर रात थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में चाय नाश्ते की दुकान सहित तीन घरों में चोरी की घटना घट चुकी है. बुधवार को महेशपुर हटिया के समीप से खांपुर के मुखिया के पति बाइक चोरी हो जाने की भी घटना सामने आई थी.
हिरणपुर. बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग ने पांच व्यक्तियों के विरुद्ध हिरणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विभाग के कनीय अभियंता बिंजुविष्णु पूर्ति ने बिजली चोरी को लेकर बेलपहाड़ी निवासी लक्ष्मण यादव, किशन यादव, वृंदावन यादव, बुदेश यादव आदि पर मामला दर्ज किया है. इसको लेकर थाना कांड संख्या 71/17 में मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement