पाकुड़िया : प्रखंड के मोहुलपहाड़ी पंचायत अंतर्गत बुरूटोला के ग्रामीणों को इन दिनों पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. लगभग 400 की आबादी वाले इस गांव में एक मात्र चापानल है. इसी से ग्रामीण पीने का पानी के अलावा कपड़ा की सफाई, स्नान में उपयोग ला रहे है.
सुबह से ही गरमी के इस मौसम में ग्रामीणों को सारा कामकाज छोड़कर पीने का पानी लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.ग्रामीण रामेश्वर मरांडी, जोसेफ मरांडी, वैद्यनाथ मुमरू आदि ने बताया कि गरमी के इस मौसम में काफी परेशानी पीने का पानी के लिए उठानी पड़ रही है. मुखिया जोहनेस हेंब्रम ने बताया कि गांव में पेयजलापूर्ति को लेकर कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. पंचायत के ही चटानीटोला में एक भी चापानल नहीं है और वहां के ग्रामीणों को एक किलोमीटर की दूरी तय कर पीने का पानी ला रहे हैं.