35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरणपुर-पाकुड़ मार्ग को ढाई घंटे तक किया जाम

रोष . बस की चपेट में आने से महिला की मौत पर भड़के सुंदरपुर के ग्रामीण व परिजन सड़क दुर्घटना में महिला की मौत पर ग्रामीणाें का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर एसडीओ व एसडीपीओ मौके पर […]

रोष . बस की चपेट में आने से महिला की मौत पर भड़के सुंदरपुर के ग्रामीण व परिजन

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत पर ग्रामीणाें का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर एसडीओ व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों से मुआवजे के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
हिरणपुर : हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर शनिवार को थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के समीप बस के चपेट में आने से एक 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को लगभग ढ़ाई घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार तारापुर निवासी उदय मरीक की पत्नी जोसना देवी गांव के ही कैलाश राय के मोटरसाइकिल पर एक बच्चे के साथ हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. इसी दौरान दुमका से पाकुड़ जा रही पागल बाबा बस संख्या जेएच04के/8463 के साथ आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे महिला गिर कर बस के चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं
मोटरसाइकिल चालक व बच्चे को हल्की-फुल्की चोट आयी है. मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. महिलाएं रो-रो कह रही थी कि छोटे-छोटे बच्चे को कौन संभालेगा. मृतका अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ गयी है. परिजनों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में मृतका ने बंध्याकरण कराया गया था. घटना के दिन जांच कराने को लेकर अस्पताल जा रही थी.
आश्वासन के बाद हटाया जाम
घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र देव, एसडीपीओ श्रवण कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राम चंद्र राम, अंचलाधिकारी डांगुर कोड़ाह, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह आदि जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीण पीड़ित परिजन को मुआवजा देने व बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर डटे थे. लगभग ढ़ाई घंटे के पश्चात एसडीओ श्री देव व एसडीपीओ श्री कुमार के आश्वासन दिये जाने के पश्चात जाम हटा. एसडीओ श्री देव ने परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल 10 हजार रुपये एवं अन्य सरकारी सुविधा देने की बात कही. वहीं स्थिति को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें