पाकुड़ : उपायुक्त के निर्देश पर सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में कैदी वार्ड की व्यवस्था की गयी है. गौरतलब हो कि पूर्व में अस्पताल में कैदियों को वार्ड में ही अन्य मरीजों के साथ ही रखा जाता था. इसकी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीते उपायुक्त कार्यालय में आयोजित मंडल कारा समिति की बैठक में अस्पताल में कैदी वार्ड बनाने का निर्देश दिया था.
इसके बाद अस्पताल प्रबंधक की ओर से अस्पताल में कैदी वार्ड की व्यवस्था की गयी. वहीं कारा प्रभारी सुबोध कुमार ने अस्पताल में कैदी वार्ड के सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल से आने वाले कैदियों के इलाज हेतु अस्पताल परिसर में कैदी वार्ड बनाया गया है. इसमें पुलिस सुरक्षा के बीच कैदी वार्ड में कैदियों के इलाज किया जायेगा. मौके पर डॉ एसके झा समेत अन्य मौजूद थे.