पाकुड़ : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को हिरणडांगा स्थित साधु पोखर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए एक आवश्यक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने किया. बैठक के दौरान एसपी श्री वर्णवाल ने कहा कि साधु पोखर को नियमित रूप से स्वच्छ व सुंदर रखने को लेकर एक कमेटी का गठन किया जायेगा.
उक्त कमेटी के मुहल्ले के लोग की शामिल रहेंगे. बैठक के दौरान मुहल्लेवासियों ने शिकायत किया कि कुछ लोग अपने घर का गंदा पानी को तालाब में ही बहा देते हैं. इस कारण तालाब का पानी काफी गंदा होगा. इसे लेकर एसपी श्री वर्णवाल ने कहा कि उक्त लोगों को नोटिस भेजकर घरों का गंदा पानी को तालाब में नहीं बहाने की अपील की जायेगी.
साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारी से वार्ता की जायेगी. इसके बाद एसपी श्री वर्णवाल ने मुहल्लेवासियों के साथ मिलकर साधु पोखर का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी ने मुहल्लेवासियों ने तालाब के आसपास को साफ-सुथरा करने की अपील की. मौके पर प्रदीप कुमार टेकिवाल, सलीम मंसुरी, रतन भगत, राजेश भगत, राजेंद्र भगत, मिठु गुप्ता, बंजरग पंडित, रतन सिंह उर्फ पिंटू सहित अन्य उपस्थित थे.