फोटो. बैठक में मौजूद लोग लोहरदगा. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संयोजक पवन प्रजापति, सह संयोजक प्रद्युमन पाठक, संगठन मंत्री कार्तिक तथा प्रान्त मार्गदर्शक मंडली के स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी जी के द्वारा कुडू तथा भंडरा प्रखंड में शौर्य सभा की गयी. जिसमें क्षेत्र के सनातन युवा तथा अभिभावक उपस्थित रहे तथा सभी लोगों ने यह आश्वस्त किया कि सैकड़ों की संख्या में वे लोग शौर्य संचलन में शामिल होंगे तथा सनातन धर्म की सशक्तीकरण में अपना योगदान अवश्य देंगे. कहा कि धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाना है तो मठ मन्दिरों प्रति दिन समय पर पूजा पाठ, सत्संग, महाआरती इत्यादि का आयोजन होते रहना चाहिए तथा धार्मिक शोभायात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाना भी हमारा कर्तव्य है. समाज और धर्म की रक्षा तथा इनकी अक्षुण्यता बरकरार रखना ही मुख्य उद्देश्य है. श्रीराम मंदिर का निर्माण सनातन धर्म तथा हिंदुओं की प्रतिष्ठा का पुनर्स्थापना का प्रतीक है. इस गौरव भरी पल को याद करने एवं अपने मन में इस पल को सदैव जागृत रखने हेतु वर्ष में एकबार गीता जयंती के अवसर पर शौर्य संचलन की परंपरा है, जो बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के द्वारा संचालित होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

