Advertisement
तैयारी में जुटा प्रशासन
लोहरदगा. कुडू प्रखंड के सलगी उच्च विद्यालय में चार जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर पंडाल निर्माण, स्टॉल निर्माण, ग्रामीणों की बैठने की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों में जुटे हुए हैं. डीसी विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों […]
लोहरदगा. कुडू प्रखंड के सलगी उच्च विद्यालय में चार जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर पंडाल निर्माण, स्टॉल निर्माण, ग्रामीणों की बैठने की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों में जुटे हुए हैं. डीसी विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का दल कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने शुक्रवार को भी सलगी पहुंचा.
सलगी उच्च विद्यालय में बैठक कर डीसी विनोद कुमार कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इधर मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्पर है. मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल सहित अन्य सड़कों, चौक चौराहों के निरीक्षण में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. कार्यक्रम स्थल सहित प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement