Advertisement
लोहरदगा में मनरेगा योजना की जांच करने गयी टीम पर पथराव
सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांड़ू पंचायत की घटना लोहरदगा : जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांड़ू पंचायत में गुरुवार को मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर शिकायतों की जांच करने गयी मनरेगा टीम पर पथराव किया गया. इसमें बीपीओ निलेंद्र कुमार और मनरेगा सीएफटी के दो कर्मी प्रणव पाठक व राम स्वारथ महतो घायल हो […]
सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांड़ू पंचायत की घटना
लोहरदगा : जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांड़ू पंचायत में गुरुवार को मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर शिकायतों की जांच करने गयी मनरेगा टीम पर पथराव किया गया. इसमें बीपीओ निलेंद्र कुमार और मनरेगा सीएफटी के दो कर्मी प्रणव पाठक व राम स्वारथ महतो घायल हो गये.
घटना के बाद सेन्हा थाना में मोबिन अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, अयूब अंसारी, नूर हसन अंसारी, अजीब अंसारी, मुफीद अंसारी, हजरत अंसारी तथा अन्य के ऊपर लोगों को भड़काने और सरकारीकर्मियों पर पत्थरबाजी करने से संबंधित मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, डांड़ू पंचायत में डीडीसी दानियल कंडुलना, बीडीओ अमिताभ भगत, बीपीओ निलेंद्र कुमार एवं सीएफटी टीम भूमि समतलीकरण योजना का निरीक्षण करने गये थे. पदाधिकारियों द्वारा तीन योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इसके बाद टीम समतलीकरण योजना का निरीक्षण करने जा रही थी कि कुछ दलालों द्वारा लोगों को भड़काकर टीम में मौजूद कर्मियों पर पथराव कर दिया गया.
बीपीओ समेत तीन कर्मचारी हुए घायल
मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर जांच करने पहुंची थी टीम
टीम समतलीकरण योजना का निरीक्षण करने जा रही थी कि कर्मियों पर पथराव हुआ
सात नामजद व अन्य के ऊपर सरकारीकर्मियों पर पत्थरबाजी करने से संबंधित मामला दर्ज
योजना की जांच करने मनरेगा टीम डांड़ू पंचायत पहुंची थी. टीम द्वारा तीन योजनाओं का निरीक्षण किया गया. अगली योजना की जांच करने जाते समय कुछ लोगों द्वारा गांव के महिला-पुरुषों को भड़काकर पथराव कराया गया.
अमिताभ भगत, बीडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement