लोहरदगा. नगर परिषद द्वारा स्वच्छ होटल प्रतियोगिता के तहत शहरी क्षेत्र में स्थित तीन होटलों को बेस्ट होटल का खिताब से नवाजा गया. नगर परिषद द्वारा होटल पर्ल को प्रथम स्थान, होटल रेड रॉक को द्वितीय स्थान एवं होटल हॉट एंड कोल्ड को तृतीय स्थान पर रखा गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मूलभूत सुविधा तथा साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था, लोगों की बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं डस्टबीन की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया. इन तमाम बिंदुओं में लोहरदगा शहर के मध्य स्थित होटल पर्ल सबसे बेहतर स्थान पर रहा.