Advertisement
सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है
जिला एवं प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक की गयी. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि स्वयं में परिवर्तन लाकर अन्य को प्रेरित करना परिवर्तन दल का उद्देश्य होना चाहिए. शिक्षक को शिक्षा के साथ […]
जिला एवं प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल की समीक्षा बैठक की गयी. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि स्वयं में परिवर्तन लाकर अन्य को प्रेरित करना परिवर्तन दल का उद्देश्य होना चाहिए. शिक्षक को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भी कार्य करना चाहिए. सरकारी विद्यालय के प्रति लोगों की जो गलत धारणा बन गयी थी, अब यह टूट रही है तथा सरकारी विद्यालयों को प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
विद्यालय में बच्चों को लाना, उन्हे वर्गानुसार क्षमता का विकास एवं जीरो ड्रॉप आउट का लक्ष्य प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. डीसी श्री कुमार ने कहा कि हमारा जिला शीघ्र ओडीएफ का लक्ष्य प्राप्त करें तथा बच्चों के साथ साथ अभिभावक के व्यवहार में परिवर्तन हो, इसमें परिवर्तन दल एवं शिक्षकों की अहम भूमिका हो सकती है.
मौके पर राज्य समन्वयक स्कूली स्वच्छता शिक्षा के गौरव वर्मा ने जिला का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला में एक मात्र ए ग्रेड 5 स्टार विद्यालय है,जबकि लोहरदगा ऐसे जिला में कम से कम प्रत्येक मुख्यालयों में और शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में तो ए ग्रेड 5 स्टार स्कूल होना ही चाहिए.
इसके लिए परिवर्तन दल को सकारात्मक और कठिन कार्य करने की आवश्यकता है. यह तभी हो सकता है जब जिला से लेकर पंचायत स्तर और विद्यालय स्तर तक सभी समन्यवय बना कर कार्य करें. तभी हम जिला को एक सुंदर जिला और गुणात्मक जिला बना सकते हैं, जो झारखंड का सबसे छोटा जिला है और जिला में काफी अपार संभावनाएं एवं छिपी हुई प्रतिभाएं हैं. उसे बस हमें मोटिवेशन करके बाहर लाना है.
मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के रेयाज आलम, यूनिसेफ के अरविंद कुमार सिंह, एपीओ सुनीला लकड़ा,एपीओ अशोक कुमार पांडेय, श्याम कुमार चौधरी,बीइओ कामेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनुराधा रानी, राज्य साधन सेवी किशोर कुमार वर्मा,अरुण राम,नवनीत गौड़, सुकरा उरांव, गणेश लाल, समन्वयक सपना सिंह, एपीओ ओम प्रकाश रंजन, वीरेंद्र उरांव,अरुण साहू, सुशिल रजक, मनोज कुमार, अभिमन्यु प्रसाद, करमचंद भगत, विजय कुमार, दीनबंधु डे, विजय कुमार साहू, लाल प्रकाश नाथ शाहदेव, अनंत कुमार शर्मा, रणविजय खलखो, श्रावण कुमार, प्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, नीलेश कुमार खत्री, परवेज शाह,अमृत लाल,तैयब अंसारी,तबारक अंसारी,रामचंद्र भगत, विकेश सिन्हा, उपेंद्र ठाकुर,अंबिका शरण पांडेय, प्रकाश रंजन, जितेंद्र मित्तल, प्रमोद भारती, विनोद सिंह,पुष्कर महतो सहित प्रखंड एवं जिला परिवर्तन दल के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement